न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में निजी स्कूलों के स्कूली वैन में ओवरलोड पाया गया. स्कूल वैन में ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया. स्कूल वैन में ओवरलोड देखकर रांची डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी चौंक गए.
बता दें कि रांची डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी के द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान डोरंडा पुराना हाईकोर्ट के पास जांच में कई अनियमितता पाई गई. एक-एक स्कूल वैन में 14 से 24 बच्चे बैठे पाए गए.
ओवर लोड होने की वजह असुरक्षित माहौल में बच्चे यात्रा करते है. डीटीओ ने रांची के स्कूल और अभिभावकों से अपील की है कि ओवर लोड स्कूल बैन में बच्चों का ना भेजे, अभियान के दौरान गाड़ियों की पूरी डिटेल को नोट किया गया हैं. ओवर लोड स्कूली वैन को जब्त किया जाएगा.