झारखंडPosted at: अप्रैल 28, 2025 पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित गाइडलाइन को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता का बयान, झारखंड में रह रहे तमाम पाकिस्तान के नागरिकों को नोटिस
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित गाइडलाइन को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार हमने तमाम पाकिस्तान के नागरिकों को झारखंड में नोटिस कर दिया है. वह तमाम लोग वापस चले गए होंगे. उन्होंने बताया कि अभी 7 पाकिस्तानी नागरिकों के झारखंड में रहने की जानकारी है. यह सभी लोग लॉन्ग टर्म वीजा के साथ झारखंड में है. इन पर केंद्र सरकार का गाइडलाइन जारी नहीं होता है.लिहाजा ये पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि लेटेस्ट आंकड़ों के लिए पासपोर्ट कोलकाता हेड ऑफिस से संपर्क किया गया है. हमारे पास जो सूचना थी, उस आधार पर हमलोगों ने नोटिस भेज दिया है.