न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर कार्यालय में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें रांची विधानसभा से आने वाले सभी सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति रही.रांची महानगर में लगभग 850 सक्रिय सदस्य हैं. बतौर मुख्य वक्ता के रूप में रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक सीपी सिंह समेत कई नेताओं-कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. आने वाले दिनों में संगठन और कैसे मजबूत हो सके इसपर चर्चा हुई.
पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि हमें मुख्य वक्ता के रूप में यहां पर बोलने का अवसर मिला. सदस्य ही पार्टी की मजबूती होते हैं. पूरे देश भर में पार्टी का स्थापना दिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है तो इसके लिए भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
वहीं, विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आने वाले दिनों में सांगठनिक चुनाव भी हैं. प्रदेश स्तर से लेकर के केंद्रीय स्तर तक फिर से संगठन का विस्तार होगा. कई विषय है जिन्हें कार्यकर्ताओं के बीच में रखना था.
रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि आज पूरे दिन कई कार्यक्रम इस रांची विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए गए हैं. वृक्षारोपण से लेकर सक्रिय सदस्यता सम्मेलन और वैसे वरिष्ठ व्यक्ति जो आपातकाल में जेल गए थे उन्हें भी हम सम्मानित करने का कार्य करेंगे. साथ ही साथ केंद्र की चल रही योजनाओं के बारे में भी लोगों तक पहुंचाने और बताने का कार्य करेंगे. यह सेवा पखवाड़ा को कैसे सफल बनाया जाए इसका प्रयास हम सभी का है. वहीं भाजपा कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि आज इन वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ मिला है और आने वाले दिनों में संगठन को मजबूत करते हुए हमें कैसे आगे बढ़ाना है, कार्य करना है इसकी जानकारी दी गई है.