न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटे में झारखंड में कही-कही तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात हुई. जिससे मौसम सुहाना हो गया हैं. राजधानी रांची समेत कई जिलों में मौसम बदला हुआ हैं. बारिश होने के वजह से मौसम कूल-कूल हो गया हैं. आज शुक्रवार की मौसम की बात करें तो आज (18 अप्रैल) को मौसम का मिजाज ऐसा रहने वाला हैं. आज के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हैं. कई जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और हल्की बारिश के आसार है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहेगा. और कई जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा, वज्रपात और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसको लेकर पूरे सूबे में 20 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं, 21 अप्रैल से रांची सहित कई जिलों में फिर से हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका है. जिसके बाद मौसम में सुधार आएगा.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से झारखंड समेत कई जिलों में बारिश हो रही हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल हैं. लेकिन 22 अप्रैल के बाद से मौसम में सुधार होने की आशंका हैं. आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा और लोगों को एक बार फिर से गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के वजह से मौसम यह बदलाव हो रहा हैं. यह सिस्टम बिहार, मध्य प्रदेश और ओडिशा को भी प्रभावित कर रहा हैं. जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार झारखंड में मानसून में (जून से सितंबर तक) सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. देश में सामान्य या सामान्य से अधिक लगभग 105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है, जबकि झारखंड में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है. वहीं, झारखंड और देश के कई अन्य हिस्सों में अच्छी बारिश होगी, जो किसानों और जल संसाधनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि, बिहार, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश की आशंका है, जिसका असर स्थानीय कृषि और जल प्रबंधन पर पड़ सकता है.