बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के अनुसार आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप सहदेव लौहार को गिरफ्तार करते हुए एक पिस्तौल एवं दो जिंदा गोली जप्त कर सरायकेला जेल भेज दिया. आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सहदेव लौहार हाथियार खरीद बिक्री है. पुलिस ने सहदेव लौहार को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर गांव कृष्णानगर, थाना आदित्यपुर से एक 7.65MM पिस्तौल एवं दो जिंदा गोली जप्त किया.
छापामारी दल में राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी आदित्यपुर, धीरंजन कुमार, विपुल कुमार, पु0अ0नि0, राघवेन्द्र कुमार सिंह आरक्षी, एवं तकनीकी शाखा कर्मी उपस्थित थे.