Tuesday, Jan 7 2025 | Time 02:38 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


माध्यमिक एवं इंनटरमिडीएट परिक्षा हेतु उपायुक्त ने किया बैठक

माध्यमिक एवं इंनटरमिडीएट परिक्षा हेतु उपायुक्त ने किया बैठक

बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत 


सरायकेला/डेस्क: समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर बैठक की गई. बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 में कुल 17249 विद्यार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे. जिसके लिए जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12189 विद्यार्थी शामिल होंगे जिसके लिए कुल 38 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने बच्चों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सहूलियत व उचित यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का चयन करने तथा सभी परीक्षा केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. परीक्षा केंद्र चयन के क्रम में समिति सदस्यों के साथ बिंदुवार चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे केंद्र जिनकी दूरी अधिक है उनमे सुधार करनें तथा क्षेत्रीय पदाधिकारी के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची तैयारी करने के निर्देश दिए.

 

बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनणायत, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें.
अधिक खबरें
जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से निमडीह में चलाया गया जागरूकता अभियान
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 6:50 PM

चांडिल के नीमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पारकीडीह ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से 90 दिवसीय जागरुकता एवं आउटरीच अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत और साइबर अपराध जैसे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि लोग इन खतरों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें और यह सुनिश्चित करना है कि लोग अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानें और उनका सही उपयोग कर सकें.

खरसावां पुलिस ने लखनडीह में अफीम खेती, डाइन बिसाई मामले में ग्रामीण को किया जागरूक
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 6:46 PM

पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार खरसावां थाना अंतर्गत रीडिंग पंचायत के लखनडीह और नारायणबेरा गांव में खरसावां थाना प्रभारी के द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान खरसावां थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई.

आर आई टी पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली भी बरामद
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 4:13 PM

आर आई टी पुलिस ने त्वरित उद्वेदन करते हुए दो अपराधी को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा गया. संजय कुमार गुप्ता प्रतिनियुक्ति हाईवा कम्पनी में अस्टिेंट एच आर के द्वारा लिखित सूचना आर आई टी थाना में दर्ज किया.

सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान पर ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय मे निकाला गया प्रभात फेरी
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 1:53 PM

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान की आज ईचागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत पंचायत भवन गौरांग कोचा से ग्राम तक प्रभात फेरी मे अधिकार मित्र कार्तिक गोप, गंगा सागर पाल, निर्मल घोष तुष्ट, रानी मण्डल, इशिता उरांव, इन्द्र देव ठाकुर आदि ग्रामीण उपस्थित शामिल हुए.

अवैध अफीम के खिलाफ ईचागढ़ पुलिस का अभियान जारी, 5 एकड़ पर लगे अफीम खेती को किया नष्ट
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:03 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मैसाड़ा एवं बुरूहातु गांव के जंगल झाड़ी में लगे करीब 5 एकड़ जमीन पर अफीम खेती को ईचागढ़ पुलिस द्वारा रविबार को नष्ट किया गया.अफीम खेती पर ट्रैक्टर चलाकर अफीम के पौधों को नष्ट किया गया.थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे के नेतृत्व में जिला जैप के जवानों ने अफीम खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया.वही थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अफीम खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है.