Tuesday, Jan 7 2025 | Time 02:49 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


गुलाब का फूल भेंट कर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को उनकी गलतियों का कराया गया अवगत

गुलाब का फूल भेंट कर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को उनकी गलतियों का कराया गया अवगत

बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत


सरायकेला/डेस्क: सड़क सुरक्षा माह के तहत दिन शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां गिरजा शंकर महतो के द्वारा कान्द्र चौक पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें उनकी गलतियों का आभाष दिलाते हुए भविष्य में बिना हेलमेट बाइक ड्राइविंग न करने की सलाह दी गई और उन्हें उन्मुख किया गया. वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल में हेलमेट रहते हुए भी ड्राइविंग के दौरान हेलमेट के न प्रयोग करने पर उन्हें चेतावनी दी गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना के प्रावधान से उन्हें वाकिफ कराया गया. चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के प्रयोग पर ध्यान देते हुए चालकों को दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया. बिना हेलमेट तकरीबन 80 बाइक सवारों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियमों से उन्हें भली भांति अवगत कराया गया. 

 

जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां गिरजा शंकर महतो एवं मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, रवि प्रसाद, दिलीप कुमार एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य शामिल थे. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि आजकल छोटे -छोटे उम्र के बच्चे बिना ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट के ही वाहनों की ड्राइविंग करते है जो नियमानुसार अपराध हैं. इतना ही नहीं एक हाथ से बाइक की हैंडल और दूसरे हाथ में मोबाइल से बातें करते हुए भी उन्हें वाहनों की ड्राइविंग करते हुए देखा जाता है, जो दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण हैं. ड्राइविंग के दौरान हेडफोन पर गाने सुनना और बाइक चलाना दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने जैसा हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जब तक उनके बच्चे निर्धारित उम्र के नहीं हो जाते, किसी भी सूरत में उनके हाथों में बाइक न दें. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के बाइक या चार पहिया वाहन या फिर अन्य तरह के वाहन परिचालन के लिए उन्हें प्रोत्साहित न करें. इस दौरान पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं को भी बिना हेलमेट वाहन की ड्राइविंग पर टोका गया और सचेत किया गया. कई कमउम्र बच्चों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए आगे ऐसी गलती न दुहराने का संकल्प लिया.

 

अधिक खबरें
जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से निमडीह में चलाया गया जागरूकता अभियान
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 6:50 PM

चांडिल के नीमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पारकीडीह ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से 90 दिवसीय जागरुकता एवं आउटरीच अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत और साइबर अपराध जैसे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि लोग इन खतरों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें और यह सुनिश्चित करना है कि लोग अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानें और उनका सही उपयोग कर सकें.

खरसावां पुलिस ने लखनडीह में अफीम खेती, डाइन बिसाई मामले में ग्रामीण को किया जागरूक
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 6:46 PM

पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार खरसावां थाना अंतर्गत रीडिंग पंचायत के लखनडीह और नारायणबेरा गांव में खरसावां थाना प्रभारी के द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान खरसावां थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई.

आर आई टी पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली भी बरामद
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 4:13 PM

आर आई टी पुलिस ने त्वरित उद्वेदन करते हुए दो अपराधी को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा गया. संजय कुमार गुप्ता प्रतिनियुक्ति हाईवा कम्पनी में अस्टिेंट एच आर के द्वारा लिखित सूचना आर आई टी थाना में दर्ज किया.

सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान पर ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय मे निकाला गया प्रभात फेरी
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 1:53 PM

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान की आज ईचागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत पंचायत भवन गौरांग कोचा से ग्राम तक प्रभात फेरी मे अधिकार मित्र कार्तिक गोप, गंगा सागर पाल, निर्मल घोष तुष्ट, रानी मण्डल, इशिता उरांव, इन्द्र देव ठाकुर आदि ग्रामीण उपस्थित शामिल हुए.

अवैध अफीम के खिलाफ ईचागढ़ पुलिस का अभियान जारी, 5 एकड़ पर लगे अफीम खेती को किया नष्ट
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:03 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मैसाड़ा एवं बुरूहातु गांव के जंगल झाड़ी में लगे करीब 5 एकड़ जमीन पर अफीम खेती को ईचागढ़ पुलिस द्वारा रविबार को नष्ट किया गया.अफीम खेती पर ट्रैक्टर चलाकर अफीम के पौधों को नष्ट किया गया.थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे के नेतृत्व में जिला जैप के जवानों ने अफीम खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया.वही थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अफीम खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है.