बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर 39.09ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया. आदित्यपुर थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर की अवैध खरीद बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मुकेश सरायकेला खरसावां के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर रहिमा खातुन उर्फ मोटकी, नाजमुन निशा उर्फ ताजमुल एवं साहिदा खातुन के पास से 39.09ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया. जप्त ब्राउन शुगर का लगभग 7लाख रुपया बताया जा रहा है.
छापामारी में समीर सवैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी आदित्यपुर, अनिता सोरेन पु0अ0नि0, सुरेश राम, विपुल कुमार ओझा, समा सुसारी लाकड़ा, पु0अ0नि0, जाही मूर्मू, श्रावणी कुमारी एवं नितीश कुमार पाण्डेय उपस्थित थे.