बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: आदित्यपुर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल के साथ दो अपराधी अजय बहादुर उर्फ अज्जु थापा गांव धीरजगंज, एवं आनन्द दुबे गांव जमालपूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गत 07/02/2025को रात्रि 11बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के देशी ढाबा सॉपड़ा में बाबु दास को अजय बहादुर उर्फ अज्जु थापा एवं आनन्द दुबे ने गोली मारकर फरार हो गया था. बाबू दास को उनके परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बाबू दास के पत्नी सुष्मिता देवी के लिखित आवेदन के आधार पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 40/25 दिनांक 08/02/25धारा 109/61(2)/3(5)बी०एन०एवं27 आयुध अधि0 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस सरायकेला के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित करने के बाद दिनांक 10/2/25को रात्रि में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. देशी पिस्तौल को भी जप्त किया. गिरफ्तार अजय बहादुर उर्फ अज्जु थापा आदित्यपुर थाना से पहले भी जेल जा चुके हैं. छापामारी दल में समीर सवैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी आदित्यपुर, अलम चन्द्र महतो पु0अ0नि0, बिनोद टुडु पु0अ0नि0, रवि कांत पाराशर पु0अ0नि0, सहदेव यादव एवं नितिश कुमार पाण्डेय मौजूद थे.