Friday, Mar 14 2025 | Time 19:16 Hrs(IST)
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
  • चंदवा में पत्रकारों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
  • इस गांव में निभाई जाती है ये अनोखी परंपरा, दामाद को ढूंढकर गधे पर बैठाते है लोग, जानें क्या है कारण
  • 26 मार्च से 30 मार्च तक कांग्रेस संवाद से संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन, प्रदेश प्रभारी के राजू होंगे शामिल
  • 26 मार्च से 30 मार्च तक कांग्रेस संवाद से संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन, प्रदेश प्रभारी के राजू होंगे शामिल
  • IPL 2025 का बजा बिगुल, , पांच टीमों को मिले नए कप्तान, जानें किस टीम का कौन है कप्तान
  • क्या आप भी होली के जिद्दी रंग से है परेशान? किचन में रखी इन चीजों से तुरंत छूट जाएगा सारा रंग
  • Bihar Politics: अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार ! कौन होगा CM पद का दावेदार ?
  • Bihar Politics: अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार ! कौन होगा CM पद का दावेदार ?
  • किसानों के लिए वरदान बनेगा सोलर युक्त ट्रॉली पंप सेट, पलटन पर लगेगा लगाम
  • पटवन करने गए किसान की बिजली की करेंट से हुई मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पूरे गांव में पसरा मातम
  • स्वदेशी जागरण मंच ने आयोजित की होली मिलन समारोह, खूब लगे अबीर-गुलाल
  • ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना को मां ने दिया अंजाम, मासूम को दी दर्दनाक सजा
  • महाधिवेशन की तैयारी में जुटा झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान केएल राहुल नहीं, अक्षर पटेल को मिली कमान, देखें मैच का पूरा शेड्यूल
झारखंड » सरायकेला


आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन

आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन

बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत


सरायकेला/डेस्क: सरायकेला खरसावां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. बैठक में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं.

 

उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को शांति समिति की बैठक करने को लेकर निर्देशित किया. उन्होंने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश भी दिया, ताकि कोई भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो पाए. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने तथा नियमित क्षेत्र मे भ्रमण शील रहने का निदेश दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने अश्लील गानों तथा डीजे पर भी प्रतिबंध लगाने को लेकर निर्देशित किया. होली के उपलक्ष में बिना अनुमति के डीजे पर गाना बजने पर उचित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध रूप से उपलब्ध कराई जाने वाली शराब खानों पर भी छापेमारी करना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही होलिका दहन को ध्यान मे रखते हुए ऐसा क्षेत्र जहां अधिक संख्या मे लोग जुटते है या होलिका दहन मुख्य सड़क या बाजार के आस-पास में हो रही हैं. वैसे क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती, पुलिस गस्ती दल का सम्बन्धित क्षेत्र मे भ्रमण तथा अग्निशमन दल से समन्वय स्थापित कर वाहन की उपलब्धता तथा वैसे क्षेत्रों मे नो एंट्री जैसी व्यवस्था समय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि होली पर्व के अवसर पर अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी. होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्र अंतर्गत शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर तथा उनके मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. लूणायत ने कहा कि इस वर्ष 13 से 15 मार्च तक लोगो मे होली का उत्साह रहेगा. इस निमित्त सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मे 13 से 15 मार्च तक के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्र तथा मुख्य चौक-चौराहो पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रखे. उन्होंने कहा कि इस अवधि मे ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव के कारण अधिक दुर्घटना होती है. इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अलग-अलग जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करें. 

 


 

बैठक में उप विकास आयुक्त  आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता  कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, अपर उपायुक्त  जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, अनुमदल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय,  जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

 

अधिक खबरें
चांडिल: होली को देखते हुए तिरुलडीह पुलिस एक्टिव मोड में, चलाया एन्टी क्राइम चेकिंग, लोगों को किया जागरूक
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:19 AM

आगामी होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रही है. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक में तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. आगामी होली त्योहार को देखते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में एन्टी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया गया.

आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 2:30 PM

सरायकेला खरसावां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. बैठक में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया.

JSLPS के दीदियों ने लगाया हर्बल गुलाल प्रदर्शनी
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 10:49 PM

चांडिल के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश हर्बल गुलाल बिक्री प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने किया. यह प्रदर्शनी-सह-बिक्री होली के शुभ अवसर पर 13 मार्च 2025 तक संचालित रहेगी. उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने पलाश ब्रांड होली को बनाने वाली समूह की दीदीयों के कार्य को सराहा और कहा कि इस प्रदर्शनी में समूह के दीदी के द्वारा निर्मित पलाश हर्बल गुलाल गेंदा फूल, हल्दी एवं पलाश फूल आदि का प्रयोग कर बनाया गया है, जो इस होली के त्यौहार को और भी रंगीन और सुरक्षित बनाता है.

कुकड़ू के चौड़ा में टाटा पावर प्रोजेक्ट का मामला विधायक सविता महतो ने शून्यकाल में उठाया
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 10:14 PM

ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें शून्यकाल की सूचना के दौरान सदन में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौड़ा में टाटा पावर प्रोजेक्ट का मामला को प्रमुखता से उठाया.

ईचागढ़ प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय का चारदीवारी का विधायक ने किया शिलान्यास
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 10:11 PM

ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय गौरांगकोचा में चारदीवारी निर्माण कार्य का विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर रविवार को विधिवत शिलान्यास किया. लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला द्वारा 29 लाख 27 हजार की लागत से चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा.