मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: न्यूज़ 11 भारत के खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बीते दिन हमने बेंगाबाद लुप्पी मुख्य मार्ग का खबर दिखाया था जहां पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ब्रेकर हटाने की मांग को लेकर बीडीओ, सीओ, प्रमुख व कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया था. इसकी खबर हमने हमारी न्यूज 11 की टीम ने पुरी प्रमुखता से दिखाया था. आज इस खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुरमू, अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी, जेई फैयाज आलम, प्रमुख मीना देवी, एसडीओ विजय कुमार दास ने उक्त सड़क पर पहुंचकर सड़क पर जगह जगह बनाए गए ब्रेकर को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया है. उन्होंने बताया कि लोगों को परेशानियों को देखते हुए आवेदन प्राप्त हुई थी और इसी पर कार्रवाई की है.