न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: रामनवमी पर्व को लेकर बगोदर में तैयारियां जोरों पर हैं। इस पावन अवसर को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। शनिवार को अनुमंडल प्रशासन की अगुवाई में बगोदर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसके माध्यम से आम लोगों को शांति, सौहार्द और एकता का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने किया। उनके साथ बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यह फ्लैग मार्च बगोदर थाना परिसर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस थाना परिसर में समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च से पूर्व एसडीएम ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर आमजन को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.