मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम के पिता का इंतकाल रविवार को हो गया, इस दौरान उनके जनाजे रविवार की देर रात मुंडहरी कब्रिस्तान में की गई इस दौरान उनके जनाजे की नमाज में शामिल हुए झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन बंधाया ढाडस, बेंगाबाद प्रखण्ड के चपुआडीह पंचायत के मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता मोहम्मद शमीम के वालिद मोहतरमा के जनाजे की नमाज मे हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी खास झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन, पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, JMM नेता मोहम्मद फरदीन इम्तियाज अहमद, मोहम्मद अकबर,मोहम्मद सब्बीर, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद मिन्सर, क्यामुल हक सहित हजारों लोग शामिल हुए. और परिजनों को ढाडस बंधाया.