Thursday, Apr 10 2025 | Time 06:54 Hrs(IST)
झारखंड


रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: रांची में रामनवमी को लेकर रांची पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में रांची SDM, सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी DSP सहित कई अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जायेगी. पुलिस ने असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो होगी काफी कड़ी कारवाई की जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. 

 


 


 

अधिक खबरें
सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन और परीक्षाफल प्रकाशन को लेकर शिक्षा परियोजना निदेशक ने की समीक्षा बैठक
अप्रैल 09, 2025 | 09 Apr 2025 | 8:15 PM

राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन और परीक्षाफल प्रकाशन के संबंध में आज झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर ने ऑनलाइन भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक शशि रंजन ने 18 अप्रैल तक शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने और विद्यालयों में नामांकन की सख्ती से निगरानी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र में सिलेबस और लेसन प्लान के अनुपालन की निगरानी के लिए हर दो माह में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस की समीक्षा का निर्देश दिया है. उन्होंने मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों की रिपोर्ट जिलों को देने का निर्देश दिया है.

धनवार में वज्रपात की चपेट में आने से 40 वर्षीय सरिता देवी की मौत, एक घायल
अप्रैल 09, 2025 | 09 Apr 2025 | 7:57 PM

धनवार प्रखंड क्षेत्र के नायकडीह निवासी सरिता देवी,पति राजेंद्र यादव झारखंड धाम से आ रही थी. इस दौरान वह अचानक वज्रपात की शिकार हो गई. ऐसे में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. उनकी उम्र करीब 40 वर्ष है. इस वज्रपात की घटना में एक व्यक्तो घायल भी हुआ है. इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मंत्री चमरा लिंडा ने रांची के राजकीय पिछड़ी जाति +2 बालिका उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, छात्राओं से किया संवाद
अप्रैल 09, 2025 | 09 Apr 2025 | 7:15 PM

मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को राजधानी रांची के जेल मोड़ स्थित राजकीय पिछड़ी जाति +2 आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, छात्राओं की उपस्थिति, भोजन, आवासीय सुविधा, पुस्तकालय, एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया.

केनरा बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात
अप्रैल 09, 2025 | 09 Apr 2025 | 6:53 PM

केनरा बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन (NOBO & BMS) का एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन महामंत्री नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में आज राज भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिष्टाचार भेंट की. प्रतिनिधियों ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अधिकारी न केवल अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
अप्रैल 09, 2025 | 09 Apr 2025 | 6:40 PM

: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास एवं गृह विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई.