झारखंडPosted at: अप्रैल 09, 2025 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन और परीक्षाफल प्रकाशन को लेकर शिक्षा परियोजना निदेशक ने की समीक्षा बैठक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन और परीक्षाफल प्रकाशन के संबंध में आज झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर ने ऑनलाइन भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक शशि रंजन ने 18 अप्रैल तक शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने और विद्यालयों में नामांकन की सख्ती से निगरानी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र में सिलेबस और लेसन प्लान के अनुपालन की निगरानी के लिए हर दो माह में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस की समीक्षा का निर्देश दिया है. उन्होंने मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों की रिपोर्ट जिलों को देने का निर्देश दिया है.