Friday, Apr 18 2025 | Time 08:42 Hrs(IST)
  • जमुई के गुरमाहा में अंधेरे में बच्चों का भविष्य, पेड़ के नीचे चलता है स्कूल, शिक्षक नदारद
  • डेहरी में बालू कारोबार को लेकर दो पक्षों में भिड़त, लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे दोनों गुट, चार गिरफ्तार
  • रांची के शहीद चौक के पास BSNL टेलीफोन भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी; पाया काबू
  • पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा खतरा, लेजर लाइट से इंडिगो विमान की लैंडिंग में बाधा, पायलट की सूझबूझ से बची जान
  • Jharkhand Weather Update: आज झारखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ होगी बारिश
झारखंड


मंत्री चमरा लिंडा ने रांची के राजकीय पिछड़ी जाति +2 बालिका उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, छात्राओं से किया संवाद

मंत्री चमरा लिंडा ने रांची के राजकीय पिछड़ी जाति +2 बालिका उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, छात्राओं से किया संवाद
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को राजधानी रांची के जेल मोड़ स्थित राजकीय पिछड़ी जाति +2 आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, छात्राओं की उपस्थिति, भोजन, आवासीय सुविधा, पुस्तकालय, एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया.

 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं छात्राओं से सीधा संवाद किया और उन्हें झारखंड सरकार की विभिन्न शैक्षणिक एवं कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा, "आप सभी को अच्छे से पढ़ना है, डॉक्टर, इंजीनियर बनना है. अब वह सोच नहीं रहेगी कि लड़कियां बस शादी करके किसी और के घर चली जाएंगी. हर क्षेत्र में आज महिलाएँ पुरुषों के बराबर खड़ी हैं."

 

इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में ही नवनिर्माणाधीन बालिका छात्रावास भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्राओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक आवासीय व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध कराई जाए.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार छात्राओं की हर शैक्षणिक जरूरत, जैसे कि किताबें, ड्रेस , हॉस्टल, स्कॉलरशिप और करियर गाइडेंस की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का उद्देश्य है कि छात्राएँ बेहतर प्रदर्शन करें और अपने घर-समाज और राज्य का नाम रौशन करें.

 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता

राज्य सरकार शिक्षा के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्गों, विशेषकर बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है. यह औचक निरीक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकार की योजनाओं के जमीनी प्रभाव का आकलन हो सके.उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे सामाजिक समानता और समावेशी विकास संभव है. आने वाले समय में ऐसे विद्यालयों और छात्रावासों की संख्या एवं गुणवत्ता में और सुधार लाया जाएगा.






 

अधिक खबरें
BREAKING: हटाए गए RIMS निदेशक डॉ राजकुमार, शासी परिषद की बैठक में ACS से हुई थी बहस
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 10:54 AM

रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को हटाया गया.

Jharkhand Weather Update: आज झारखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ होगी बारिश
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 7:29 AM

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कही-कही तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात हुई. जिससे मौसम सुहाना हो गया हैं. राजधानी रांची समेत कई जिलों में मौसम बदला हुआ हैं. बारिश होने के वजह से मौसम कूल-कूल हो गया हैं. आज शुक्रवार की मौसम की बात करें तो आज (18 अप्रैल) को मौसम का मिजाज ऐसा रहने वाला हैं.

सीपी सिंह जैसे लोग झारखंड के अमन चैन के लिए खतरा: इरफान अंसारी
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 10:16 PM

राज्य सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी जी ने रांची से भाजपा के विधायक सीपी सिंह पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीपी सिंह बुजुर्ग व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें सामान्य शिष्टाचार और भाषा का ज्ञान नहीं है. उनको हर मुसलमान कसाई नजर आता है. सीपी सिंह जैसे लोगों को मैं झारखंड के अमनचैन और सुख-शांति के लिए खतरा मानता हूं.

राज्य में भयमुक्त माहौल के लिए विधि-व्यवस्था की नये सिरे से समीक्षा की जाए: चैंबर
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:48 PM

प्रदेश में हर एक नियमित अंतराल पर डकैती, छिनतई और हत्याकांड जैसी घटित घटनाओं की रोकथाम नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माननीय मुख्यमंत्री और डीजीपी से सख्त कार्रवाई की अपील की. कहा गया कि किसी भी राज्य की राजधानी उसके विकास का पैमाना तय करती है किंतु प्रदेश की राजधानी में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण लोग भयभीत हैं.

बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को किया गया सील
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:41 PM

रांची नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल के द्वारा निगम से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. गुरुवार को अपर प्रशासक के कोर्ट में पारित निर्देश के आलोक में बाज़ार शाखा की गठित टीम के द्वारा वार्ड संख्या 53, हटिया में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को सील किया गया. बता दें कि पूर्व में शगुन बैंक्वेट हॉल के संचालक को कई बार नोटिस किया गया. नोटिस में दिए नियत समय बीत जाने के बाद भी शगुन बैंक्वेट हॉल द्वारा अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं किया गया है. जिसके बाद शगुन बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया गया. ये कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 466 के तहत किया गया.