प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो ब्लॉक चौक स्थित नीलम देवी का घर तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन लेकर एनएचआई और प्रशासन की पूरी टीम मंगलवार को पहुंची थी. मामला यह है कि सड़क चौड़ीकरण के तहत एनएचआई ने भरनो ब्लॉक चौक स्थित सड़क किनारे स्थित नीलम देवी का जमीन का भी अधिग्रहण किया है. इसके एवज में विभाग ने एक साल पहले ही नीलम देवी को मुआवजा का भुगतान कर दिया है. विगत कई महीनों से एनएचआई द्वारा नीलम देवी को घर खाली करने का आदेश दे रही है. परंतु नीलम देवी का कहना है कि उनके मकान अधिग्रहण के बाद पीछे कुछ कमरा बच रहा है जो तोड़ने के क्रम में क्रैक करके बेकार हो जायेगा. इसलिए विभाग उक्त कमरों का भी मुआवजा दे तभी घर तोड़ने देंगे.इसको लेकर नीलम देवी ने उपायुक्त गुमला से मिलकर आवेदन दी थी, उपायुक्त ने मामले की जांच एलआरडीसी को करने का निर्देश दिया था, नीलम देवी इस मामले में एलआरडीसी का जवाब का इतंजार कर रही थी, अभी तक उसे जवाब नहीं मिला है.
इधर वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार मंगलवार को भरनो सीओ अविनाश कुजूर, मजिस्ट्रेट सह सीआई शाहिद अनवर, थाना कंचन प्रजापति सहित एनएचआई के कर्मी और अतिरिक्त पुलिस बल व महिला पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर नीलम देवी का घर तोड़ने पहुंचे थे. परंतु नीलम देवी सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही और कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंटू शाही ने अधिकारियों से मामले को लेकर वार्ता किया तथा अनुरोध कर 2 दिनों का समय मांगा गया.क्योंकि नीलम देवी का दुकान का सामान खाली नहीं हुआ है. सभी के अनुरोध पर पदाधिकारियों ने इनकी बात मानी और नीलम देवी को 2 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया. आगामी 3 जनवरी को जेशीबी मशीन लगाकर घर गिराया जायेगा. घर खाली करने के लिए मजदूर भी दिया जायेगा. मौके पर एनएचएआई के कर्मी अखिलेश पांडेय, लोकेश कुमार, दिलीप कुमार, अनमोल कुमार झा सहित पुलिस बल व अन्य लोग उपस्थित थे.