न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के स्मारक का निर्माण किया जाएगा. केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति का स्मारक बनाने के लिए 'राष्ट्रीय स्मृति' परिसर (राजघाट परिसर का एक हिस्सा) के भीतर एक स्थल को चिन्हित करने को मंजूरी भी दे दी है. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान के लिए मांग नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे पेश करना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया. इससे बाबा पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब कहां हैं, सिर्फ तारीफ या आलोचना से परे. लेकिन उनकी बेटी के लिए, मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता.