न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जब एक लड़का और एक लड़की के बीच शादी होती है, तब वह दोनों एक साथ नए जीवन की शुरुआत करते है. लेकिन आज के जमाने में कई बार ऐसे खबरें सुनने को मिलती है कि शादी का झांसा देकर अगले इंसान और उसके परिवार को ठग लिया जाता है. ऐसे में काफी दुख होता है कि नए जीवन के शुरुआत करते ही उनके जीवन के एक पहलू का अंत हो जाता है. ऐसे में दुल्हन ने शादी करके अपने पति और उसके परिवार वालों के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
साल 2024 के दिसंबर महीने में एक लड़की ने राजस्थान के मदनगंज किशनगंज इलाके में रहने वाले धनराज नाम के एक व्यक्तिसे शादी तय हुई थी. उन दोनों की शादी भी हो गई थी. लेकिन शादी के सात दिन बाद दुल्हन ने पूरे परिवार को जहर खिला दिया. इसके बाद वह सारे जेवर लेकर फरार हो गई. इस घटने को लेकर चार दिन पहले ही प्रथमी दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने राजस्थान के अजमेर जिले से दुल्हन समेत उसके तीन झूठे रिश्तेदारों गिरफ्तार कर लिया है. बीते रात पुलिस ने पूरी गैंग को गिरफ्तार कर लिया है.
सुधा सिंह के साथ तय हुई थी धनराज की शादी
इस मामले को देखते हुए पुलिस ने बताया कि बालाजी मंदिर के पास रहने वाले धनराज की सुधा सिंह से शादी तय हुई थी. सुधा मूल रूप से झारखंड राज्य की रहने वाली है. लेकिन बीते कुछ दिनों से वह हरियाणा में रह रही थी. धनराज की सुधा के साथ शादी जयपुर में रहने वाले 47 साल के हरिलाल कुमावत ने तय करवाई थी. पुलिस ने बताया कि सुधा के रिश्तेदारों में एक असम के रहने वाले बिरसा मुंडा और दिल्ली की रहने वाली उषा गौतम शामिल है. इन सब लोगों ने मिलकर शादी के नाम पर तक़रीबन 1 लाख रुपए ले लिए थे.
शादी के 8वें दिन दुल्हन ने किया कांड
आपको बता दे कि धनराज की शादी सुधा के साथ 1 सितंबर 2024 को हो गई थी. दुल्हन ने परिवार से इलने के नाम पर शादी के तुरंत बाद घर छोड़ दिया. इसके बाद वह करीब चार दोनों बाद घर वापस लौटी. इसके बाद 8 वें दिन उसने पूरे प्लानिंग के अनुसार, कांड को अंजाम दिया. उसने पूरे परिवार को खाने में जहर मिलकर दे दिया. इसे खाने के बाद उसका पति धनराज, और उसके माता-पिता बेहोश हो गए. सभी लोग अगले दिन दोपहर तक बेहोश ही थे.
अब नए दुल्हे की तलाश में सुधा
अपने स्टार पर परिवार इ लोगों ने सुधा को घर वापस लाने का प्रयास किया. लेकिन सुधा ने घर वापस आने से साफ़ इनकार कर दिया. थक हार के परिवार ने 4 जनवरी को इस मामले मीथेन में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने बीते रात पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि अब यह लोग नए दूल्हे की तलाश में थे. ताकि उसके साथ भी यह लोग ठगी कर सकें.