न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:- देश के लगभग सभी हिस्सों में वंदे भारत ट्रेन चल रही है, चेयर कार के बाद अब नए तरीकों से स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत भारत सरकार बहुत जल्द शुरु करने वाली है. इसके ट्रायल भी बहुत जल्द शुरु होने वाली है. इसी बीच एक खुशखबरी भी सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि बहुत जल्द मुंबई से मंगलूरू के बीच बंदे भारत ट्रेन बहुत जल्द शुरु होने वाली है. जिसके साथ महज 12 घंटे में ही आप एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकते हैं.
अभी फिलहाल मुबई गोवा व और गोवा मंगलूरू रुट्स पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. इसमें ट्रेन में भीड़ न होने के कारण रेलवे ने एक ही ट्रेन मुंबई से मंगलूरू के बीच चलाई जा रही है. इसका एकमात्र उद्देश्य है किसी तरह यात्रियों की संख्या बढ़े. मंगलूरू गोवा के बीच अभी मात्र 40 फीसदी ही सीट भर रही है. शुरुआत में तो ट्रेन 90 फीसदी ही सीट भरी रहती थी. धीरे धीरे इसमें कमी देखी जाने लगी. अब तो बस 60 से 70 फीसदी ही यात्री भर पा रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने दोनों रुटों को बंद कर सीधे मैंगलूरू से मुंबई चलाने का फौसला लिया है. बहुत जल्द इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी.