न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: म्यामांर के बाद अफगानिस्तान में भी धरती कांपी हैं. आज, शनिवार (29 मार्च) को फगानिस्तान में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 रही. स्थानीय समयानुसार, सुबह करीब 5.16 बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए.
बता दें कि इससे पूर्व कल, शुक्रवार को म्यामांर में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी रिक्टर स्केल पर इन झटकों की 7.7 तीव्रता मापी गई. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग में पृथ्वी के 10 किलोमीटर गहराई में था. म्यामांर में एक के बाद एक, कई बार भूकंप के झटके ने भारी तबाही मचाई. जिससे बहुमंजिला इमारतें ताश की पत्तों की तरह भरभराकर धराशाई हो गईं और जिसमें 144 लोगों की मौत होने की खबर हैं. और 730 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, म्यांमार में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.
भारत के इन राज्यों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
पड़ोसी देश म्यामांर के साथ- साथ भारत के कई राज्यों में भी गए भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि भारत के पूर्वोत्तर भारत के राज्यों -मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में भी कांप उठी. इसके अलावे उत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके लगे या नहीं, इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
