न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मेला घूमने आए एक प्रेमी जोड़े की हरकतों से नाराज लोगों ने पहले लड़के की जमकर पिटाई की और फिर दोनों की शादी करवा दी. अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई हैं.
यह घटना जजुआर पंचायत के उफरौली गांव की है, जहां झंडा मेला गया था. वहां युवक विजय कुमार अपनी प्रेमिका रंगीली कुमारी के बुलाने पर मेले में पहुंचा था. उसके बाद दोनों झूले पर बैठे और एक-दूसरे को किस करने लगे. यहीं नहीं, दोनों काफी देर तक रोमांटिक हरकतें करते रहे. मेले में मौजूद लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. उसके बाद भीड़ ने गुस्से में झूला रुकवा दिया और लड़के की जमकर पिटाई की.
घरवालों की सहमति से हुई शादी
इतना सब कुछ होने के बाद ग्रामीणों ने दोनों के घरवालों को बुला लिया. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने भी दोनों को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद गांववालों के फैसले से दोनों की शादी करवा दी गई.