न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने नींद में बोलने और नींद में चलने वाले लोगों के बारे में बहुत सुना होगा या देखा होगा. लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जो सोते ही एक अलग कैरेक्टर में चले जाती है. वह एक अलग ही महिला बन जाती है.आइए आपको हम इस महिला और उसके इस अजीबोगरीब बीमारी के बारे में बताते है.
कौन है यह महिला?
यह महिला इंग्लैंड के डेवोन की रहने वाली है.इसकी उम्र 50 साल है. यह दो बच्चों की मां है. यह महिला एक अजीब और दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है. जब भी यह महिला सोने जाती है तो अपने आप को अकेले बेडरूम के अंदर लॉक कर लेती है. इसके बाद ही वह सोती है. वह ऐसा इसलिए करती है क्योंकि सोने के बाद वह एक अलग कैरेक्टर में चली जाती है. यह एक शादीशुदा महिला है. इसके अकेले सोने के फैसले से उसके पति को भी कोई आपत्ति नहीं है.
सोने के बाद क्या करती है महिला ?
इस महिला के अकेले खुद को लॉक करके सोने के पीछे के वह सुनकर आप चौंक जाएंगे. यह महिला जब भी सोती है और नींद में रहती है वह एक अलग ही करैक्टर में चली जाती है. सोने वक़्त नींद में वह किसी भी व्यक्ति के साथ संबंध बनाने लगती है. इस मामले में उसके पति का कहना है कि जब भी उसकी पत्नी इसके साथ सोती है, वह उससे चिपक जाती है. इसके बाद वह उससे संबंध बनाने लगती है. इस मामले में महिला ने कहा कि अगर वह कहीं और रूकती है तो उसके कमरे में केबल लॉक लगाया जाता है. ताकि वह किसी भी हालत में बाहर नहीं आ सके. महिला ने आगे बताया कि अगर वह किसी दोस्त के घर में रूकती है और गलती से उसके साथी के साथ बिस्तर में सो गई तो उसे इस बात का यकीन है कि वह कुछ गलत कर बैठेगी.
पति -पत्नी रहते है अकेले
इस बीमारी में महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ अकेली रहती है. उसके इस बीमारी से उसके पति को कोई दिक्कत नहीं है. महिला के दो बेटियां है एक 25 साल की है और दूसरी 30 साल की है. वह दोनों अब उनके साथ नहीं रहती है. उस महिला ने बताया कि नींद में जाने के बाद वह जो कुछ भी करती है उसे याद नहीं रहता है. उस वक़्त उसे खुदपर कोई नियंत्रण नहीं रहता है. इस वजह कई बार स्थिति शर्मनाक बन जाती है.
नींद में महिला यह भी करती है
महिला ने बयाया कि वह नींद में सम्बन्ध बनाने के अलावा वह साफसफाई कर्नेभी जुट जाती है. कभी कभी वह किसी को भी अपने मोबाइल से मैसेज भी भेज देती है. लेकिन उसे यह सारी चीजें अगली सुबह याद नहीं रहती है.