न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः उत्तर प्रदेश में दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. मामला सीतापुर के मथुरा थाना क्षेत्र स्थित पाल्हापुर गावं का है जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनकी युवक ने अपनी मां सावित्री देवी (62 वर्ष), पत्नी प्रियंका सिंह (40 वर्ष) और 3 बच्चों की निर्मम हत्या कर दी है. इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतारने के बाद युवक ने खुद भी आत्महत्या कर ली. आरोपी ने बीती रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया. वहीं इस सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके और गांव में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सनकी युवक ने सबसे पहले अपनी मां की गोली मारकर की उसके बाद पत्नी पर हथौड़े से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद वह अपने 3 बच्चों को घर के छत से एक-एक करके नीचे फेंक दिया. जिससे उनकी भी मौत हो गई. वहीं घर के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जांच में यह पता चला है कि आरोपी युवक नशेड़ी था और वह मानसिक रूप से परेशान रहा करता था.
इधर, इस घटना को लेकर सीतापुर के एसएसपी ने कहा है कि 'मथुरा में रामपुर पुलिस को आज जानकारी मिली कि मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मारने से पहले ही अपने परिवार के 5 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है.