अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के गोपो गांव में गुरुवार रात एक हाथी की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को कुएं से बाहर निकाला और नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया, लेकिन हाथी की मौत के बाद उसका झुंड बेचैन हो गया है. शुक्रवार रात हाथियों का झुंड गांव में अपने साथी की तलाश में पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
झुंड की बेचैनी और गांव में दहशत
ग्रामीणों के मुताबिक, हाथी अपने साथी को ढूंढ रहे थे और बार-बार इधर-उधर भटक रहे थे. हाथियों की धमक से एक किसान की नींद खुली, जिसने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. रात करीब दो बजे वन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा.
ग्रामीणों में भय और वन विभाग की अपील
ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड अपने साथी की मौत से विचलित है और वे फिर लौट सकते हैं. इस आशंका के चलते गांव के लोग रातभर जगे रहे.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झुंड को जंगल की ओर भेज दिया गया है और गांव में सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों के साथ किसी भी प्रकार के टकराव से बचने की अपील की है.
हाथियों के प्रति सहानुभूति और डर
इस घटना ने गांववालों में हाथियों के प्रति सहानुभूति और भय दोनों को बढ़ा दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि हाथी अपने साथी की मौत से दुखी होकर बार-बार गांव का रुख कर रहे हैं. वन विभाग ने किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की सलाह दी है.
वन्यजीवों के साथ संघर्ष से बचने की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल से सटे इलाकों में सतर्कता बरतने और हाथियों के झुंड से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया है. साथ ही वन विभाग ने कहा है कि हाथियों के विचलित होने की स्थिति में उनसे छेड़छाड़ न की जाए.