अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव में गोली मारकर युवक पिंटू नायक की हत्या के बाद राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड के अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.मंत्री ने कहा, "कसमार इलाका शांति प्रिय क्षेत्र है. इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. पुलिस पूरी तत्परता के साथ मामले की जांच कर रही है, और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
शनिवार रात को मधुकरपुर गांव में सकूल नायक के बेटे पिंटू नायक की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. पिंटू नायक हजारीबाग कोषागार में कार्यरत थे. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग शोकाकुल हैं.पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. शुरुआती जांच में कुछ सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही हैं.मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जाए.मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने मंत्री से घटना की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.