अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: कौटिल्य महापरिवार बेरमो का 11वां स्थापना दिवस करगली स्थित कौटिल्य महापरिवार भवन में सद्भावना सम्मेलन के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परशुराम और चाणक्य की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. मुख्य अतिथि बीएंडके एएफएम जी. चौबे ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है. शिक्षा को बढ़ावा देकर ही समाज का विकास संभव है. उन्होंने वर्तमान समय में शिक्षा के क्षीण होते महत्व पर चिंता व्यक्त की और इसे गंभीरता से लेने का आह्वान किया. उन्होंने समाज के हित में एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया.
समाज को एकजुट रखने का उद्देश्य
एसओ पीएंडपी एस. के. झा और पीओ बी. एन. पांडेय ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना कौटिल्य महापरिवार का उद्देश्य है. इसे साकार करने के लिए सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापरिवार के अध्यक्ष अजय झा ने की. उन्होंने स्थापना दिवस को सफल बनाने में सभी सदस्यों की सराहना की.
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग
इस मौके पर ब्रिज बिहारी पांडेय, राम नरेश द्विवेदी, टुनटुन तिवारी, अनिल चंद्र झा, बसंत पाठक, विनय पाठक, विवेकानंद चतुर्वेदी, इंद्रजीत मुखर्जी, बबलू तिवारी, शंभू दुबे, मनोज पाठक, धीरज कुमार पांडेय, उपेंद्र पांडेय, सुबीर मुखर्जी, आर. एस. तिवारी, झब्बू तिवारी, विक्रम पांडेय, सुदामा पांडेय, पंकज पांडे, वीरेंद्र तिवारी समेत महापरिवार के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.