झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 03, 2024 ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बाद हजारीबाग सीएस एक्शन मूड में, जारी किया डाक्टरों का ड्यूटी का रोस्टर चार्ट
ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर दोषियों पर होगी कारवाई: सिविल सर्जन
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चुरचू प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू के लचर व्यवस्था के ख़िलाफ़ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन सोमवार को किया गया था जिसके बाद हजारीबाग सिविल सर्जन एक्शन मूड में आ गया है. धरना के पहले दिन ही हजारीबाग सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग का के ज्ञापांक 2511 के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू में डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर चाट जारी कर दिया गया. साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पर विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश जारी कर दिया गया. आदेश जारी के बाद अब स्थानीय ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलने की एक आश दिखने लगा है. बताते चले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू में सभी डॉक्टर 11 बजे से आते थे और तीन बजे तक नदारत हो जाते थे. अब देखना है की हजारीबाग सिविल सर्जन के 24× 7 ड्यूटी रोस्टर चाट का कितना कारगार साबित होता है. इधर चिकित्सा स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर अशोक राम ने भी बैठक बुलाकर सभी को निष्ठा और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने का आदेश जारी कर दिया गया है अब देखना है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू में बेहतर चिकित्सा सेवा मिल पाता है या नही अब आनेवाला समय ही बताएगा. इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अशोक राम ने बताया की सभी डॉक्टर को नियमित ड्यूटी करने को लेकर रोस्टर चाट जारी कर दिया गया है अगर संबंधित डॉक्टर अपनी ड्यूटी नही करते है तो उसपर विभागीय कारवाई किया जाएगा. अस्पताल में डॉक्टर 24× 7 ड्यूटी करेंगे नही करने वाले पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा.