प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग /डेस्क: उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने बुधवार को बरही प्रखंड के करसो पंचायत में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का जायजा लिया. इनमें योजना संख्या 10/2020-21 के तहत डूमरडीह में अशोक कुमार के आम बागवानी, योजना संख्या 11/2020-21 के तहत आरती देवी की जमीन पर बागवानी, योजना संख्या 02/2023-24 के तहत सुनीता देवी की जमीन पर बिरसा कूप निर्माण, सरिता देवी के अबुआ आवास और सविता देवी के अम्बेडकर आवास शामिल थे. निरीक्षण के बाद डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की. इसमें स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, शिक्षा, आपूर्ति, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. डीडीसी ने लंबित आवास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एक विशेष दल गठित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी ने सभी विभागों को प्रगति लाने और योजनाओं को समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाना है, और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय से काम करना होगा. इस अवसर पर बीडीओ जयपाल महतो, सीओ अमित किस्कू, अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, बीसीओ संजय यादव, बीईईओ किशोर कुमार, खड़गधारी मेहता, कमलेश भारती, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, कनिष्ठ अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सभी विभागीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.