प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भार
हजारीबाग/डेस्क: केरेडारी प्रखंड में आंगन बाड़ी के नौनिहाल बच्चें पोषाहार हैं वंचित हैं. बच्चों के निवाले पर सेविका व अन्य सहयोगी कर्मियों के द्वारा बच्चों के पोषाहार में डाका डाल रहे हैं. मामला केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनातू पंचायत के मनातू आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 का हैं. यहां के नौनिहाल बच्चें पोषाहार से वंचित हैं. बच्चों को बीते कई माह से सिर्फ खिचड़ी मिलता हैं. इसके अलावा यहां सेविका भी महीना में एक दो दिन पहुंच कर पूरी हजारी बना लेती हैं. नौनिहाल बच्चों के परिजन तिलेश्वर देवी, रतनी देवी, चिंता देवी, फागुनी देवी ने सेविका पर बच्चों के पोषाहार गबन करने का आरोप लगाई हैं. परिजनों ने कहा कि प्रभारी सेविका सरिता देवी महीने में एक दो दिन केंद्र में आती हैं. और ब्लैंक चेक में सहायिका से हस्ताक्षर कर पोषाहार का पैसा निकासी कर लेती हैं. इसके अलावा परिजनों ने कहा बीते कई महीनों से बच्चों को एक दिन भी हरा साग सब्जी, अंडा वा अन्य पोषाहार नहीं मिला हैं. बच्चों को भी कोई शिक्षा नहीं दी जाती हैं. सहायिका सिर्फ सेंटर खोल कर बच्चों को खिचड़ी बना के खिलाती हैं. परिजनों ने उक्त सेविका को सेंटर से हटाने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी वा सीडीपीओ से की हैं. वहीं सहायिका बबीता देवी ने कहा कि सेंटर में एक दिन भी हरा साग सब्जी नहीं आता हैं. बच्चों को सुविधा अनुसार खिचड़ी दिया जाता हैं. इन्होंने आगे कहा कि पैसे की निकासी का मुझे कोई जानकारी सेविका के द्वारा भी नहीं दिया जाता हैं. सेविका के पक्ष लेने के फोन किया गया परन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि बच्चों के पोषाहार हार के साथ खिलवाड़ करना अपराध हैं. सेविका के कार्य वा सेंटर की व्यवस्था का जांच किया जायेगा. सही मिलने पर सेविका के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.