न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय वायु सेवा ने ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईएएफ द्वारा ग्रुप सी सिवीलियन भर्ती 182 पद पर आयोजित की जाएगी. इस पद में एलडीसी के लिए 157 पद और हिंदी टाइपिस्ट के लिए 18 और ड्राइवर के लिए 7 पद रखे गए हैं. इसके लिए सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
इस दिन से शुरु होंगे आवेदन
इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप सी के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन फार्म 3 अगस्त से शुरु किए जाएंगे. और इसकी अंतिम तिथि 1 सितंबर रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी स्टेशन या युनिट वाइज विस्तृत जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
भर्ती आवेदन शुल्क
इंडियन एयरफोर्स ग्रुप सी के लिए ड्राईवर, हिन्दी टाइपिस्ट और एसडीसी पद को लिए किसी भी तरह के आवेदन शुल्क देने की जरुरत नहीं है. सभी नि शुल्क आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती आयु सीमा
इसमें भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और ज्यादातर 25 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के मुताबिक रखी जाएगी. आरक्षित वर्ग को उम्र में अधिक छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इसमें भर्ती के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ट से 12वीं की परीक्षा पास होना जरुरी है वहीं अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 वर्ड प्रतिमिनट वहीं हिन्दी टाइपिंग 30 वर्ड पर मिनट होना चाहिए. वहीं ड्राइवर पद के लिए 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. मोटर व्हीकल और हैवी मोटर व्हीकल में लाइसेंस के साथ दो साल का अनुभव भी होना जरुरी है.
चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा में अभ्यर्थी का चयन लिखित एग्जाम, स्कील व प्रैक्टिकल या फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाना है. इसमें स्कील, प्रैक्टिकल व फिजिकल केवल क्वालीफाईंग के लिए है.
आवेदन प्रक्रिया
इसमें भर्ती के लिए अभ्यर्थी को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इसके लिए कैंडिडेट अच्छी तरीके से पहले नोटिफिकेशन देख लें.