न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में आये दिन सिर्फ मिलावट कर रही गैंग का भंडाफोड़ हो रहा हैं. कभी जूस में यूरिन तो कभी गोलगप्पे के आटे को पैर से गूंथना हर तरफ सिर्फ मिलावट ही हो रहा हैं. ऐसे में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया हैं.
जानें पूरा मामला
यह मामला गोरखपुर के कूड़ाघाट इलाके की है, जहां एक फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा हैं. छापेमारी के दौरान नकली मोटी सेवई और टमाटर सॉस तैयार किया जा रहा था. सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने यह बताया है कि Total Food Product नाम की एक फैक्ट्री में सेवई और टमाटर सॉस बनाने के लिए कैमिकल का उपयोग हो रहा था, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक हैं.
प्रतिबंध केमिकल का होता था उपयोग
खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री से 6 हजार किलो खराब सेवई, 200 किलो कैमिकल टमाटर सॉस, 50-50 किलो के 70 बोरी नकली मैदा, खुली हुई सेवई के 300 पैकेट, Ammonium Sulfite 1 ड्रम, 50-50 लीटर के 3 कैमिकल के ड्रम, Sodium Benzoate 20 किलोग्राम और अन्य हानिकारक पदार्थ बरामद किए गए हैं. इन चीजों का चाऊमीन बनाने के लिए उपयोग किया जाता था.
फैक्ट्री की स्थिति खराब
फैक्ट्री की स्थिति इतनी खराब है कि वहां हर जगह मकड़ी के जाले और गंदगी है और जिसके बीच यह नकली फास्ट फूड तैयार किया जाता हैं. इन कैमिकल्स का सेवन करने से लीवर और किडनी दोनों को नुकसान पहुंचाता है और इससे अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता हैं. यह फैक्ट्री गोरखपुर-बस्ती मंडल समेत बिहार के आसपास के कई जिलों में भारी मात्रा में इन नकली सेवई और टमाटर सॉस की सप्लाई करती थी.
फैक्ट्री हुआ सील
खाद्य विभाग की टीम ने इस फैक्ट्री को सील कर दिया है और अब इस फैक्ट्री के मालिक की तलाश में जारी हैं.