न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज 31 अक्टूबर को दीपों का महापर्व दिवाली मनाया जा रहा हैं. यह पर्व माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा का दिन होता है, जो घर-परिवार में धन, सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता हैं. पुरानी मान्यता है कि दिवाली के दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और नगरवासियों ने उनके स्वागत में दीप जलाए थे. तभी से यह पर्व दीपावली के रूप में मनाया जा रहा हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती हैं.
दिवाली का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर की शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी. दीवाली पूजन का प्रदोष काल में विशेष महत्व होता हैं. इस बार प्रदोष काल का समय शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. वहीं वृषभ लग्न (स्थिर लग्न) का समय शाम 6 बजकर 25 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा, जिसे विशेष शुभ माना जाता हैं.
महानिशीथ काल का पूजन मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. यह समय उन लोगों के लिए विशेष है जो आधी रात को पूजा करना चाहते हैं.
दिवाली पर बन रहा विशेष योग
इस बार की दिवाली बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि 40 वर्षों बाद शुक्र और गुरु की युति से समसप्तक योग का निर्माण हो रहा हैं. साथ ही शनि अपनी ही स्वराशि कुंभ में स्थित होकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे है, जो इस दिवाली को और भी शुभ बनाता हैं.
दिवाली पूजन विधि
1. पूजा की तैयारी: शाम को पूजन के लिए एक चौकी (मंच) पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें.
2. दीप प्रज्वलन: मूर्तियों के सामने एक दीपक जलाएं और संकल्प लें कि यह पूजा सुख-समृद्धि के लिए की जा रही हैं.
3. कलश स्थापन: मूर्तियों के आगे जल से भरा एक कलश रखें.
4. सामग्री अर्पण: माता लक्ष्मी और गणेश जी को फल, फूल, मिठाई, कलावा, रोली आदि अर्पित करें.
5. आरती: अंत में माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें और परिवार के सभी सदस्य एक साथ पूजा में शामिल हों.
दिवाली के खास उपाय
इस दिवाली की रात को मां लक्ष्मी को एक गुलाब फूल और कुछ सिक्के अर्पित करें. अगले दिन सुबह इन सिक्कों को किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें. यह उपाय आपके घर में आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति बनाए रखने में सहायक माना जाता हैं. यह दिवाली का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. सभी अपने घरों को दीपों और रंगोली से सजा रहे हैं. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से पूरे परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं.