झारखंड » रांचीPosted at: फरवरी 12, 2025 एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन ने आज पुराने एयरपोर्ट पर की बैठक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारी को लेकर पुराने एयरपोर्ट पर एक बैठक की गई. राष्ट्रपति के राजभवन और फिर बीईटी मेसरा कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था और रूट निर्धारण को लेकर बैठक हुई. बैठक में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को शाम के 4:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगी. राष्ट्रपति शाम के 4:30 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे और हरमू रोड होते हुए राजभवन जाएगी. जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी. इसमें रूट निर्धारण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. इसको को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि 15 फरवरी की सुबह 9:00 बजे बीआईटी मेसरा चाहेगी जहां वह प्लेटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेगी और वहां से कांटा टोली होते हुए 12 बजे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगी.