अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
झालदा/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए आईबी अधिकारी मनीष रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करने आजसू पार्टी के सुप्रीमो आदरणीय श्री सुदेश कुमार महतो शनिवार को उनके पश्चिम बंगाल के झालदा स्थित पैतृक आवास पहुंचे.
सुदेश महतो ने शहीद मनीष रंजन को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें वीरता की सच्ची मिसाल बताया. इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भी मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया.
उन्होंने कहा कि शहीद मनीष रंजन जैसे वीर सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. राष्ट्र उनके त्याग और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा. साथ ही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
श्री महतो ने यह भी कहा कि आज का भारत अपने वीर सपूतों के बलिदान से और अधिक मजबूत हुआ है और राष्ट्र हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़ा रहेगा.