न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी है. इस बीच आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पार्टी के केंद्रीय सचिव अकील अख्तर ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले अपने पद और आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार, पाकुड़ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके अकील अख्तर दूसरी अन्य पार्टी से चुनाव दंगल में उतरने की तैयारी में है. आजसू पार्टी से इस्तीफे की सूचना अकील अख्तर के प्रतिनिधित्व कर रहे उनके बेटे अफीफ अमसल ने दे दी है
चुनाव से पहले 2019 में थामा था आजसू का दामन
बता दें, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में साल 2019 के झारखंड विधानसभा के चुनाव से पहले अकील अख्तर ने आजसू पार्टी का दामन थामा था. उनके पार्टी की सदस्या ग्रहण करने के बाद आजसू ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले JMM के टिकट पर उन्होंने साल 2009 में पाकुड़ से चुनाव लड़ा था जिसमें वे इस विधानसभा सीट से जीत हासिल किए. इसके बाद साल 2014 में भी JMM ने उसी सीट से उन्हें फिर से उम्मीदवार घोषित किया लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस के आलमगीर आलम ने मात दे दी थी. वहीं साल 2019 के चुनाव के दौरान गठबंधन के तहत पाकुड़ की सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. जिसके बाद अकील अख्तर ने JMM का साथ छोड़कर AJSU पार्टी का दामन थाम लिया था. लेकिन अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ऐसे में कहा जा रहा है कि वे बहुत जल्द ही दूसरी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते है