न्यूज़11 भारत
रांची /डेस्क: रंगों का त्योहार 'होली' में हर कोई रंगा हुआ हैं. 14 और 15 मार्च को देशभर में धूम-धाम से होली खेला गया. इस बार होली दो दिन खेला गया. गली-मोहल्ले से लेकर गांव और शहर तक रंगों की बौछार के साथ अबीर गुलाल भी खूब उड़े. वहीं, झारखंड के कोडरमा जिले में विदेशी मेहमान के साथ लोगों ने रंग अबीर गुलाल के साथ जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग गुलाल से सराबोर कर दिया. मूल रूप से सोमालिया की रहने वाली इशवाक़ पहली बार होली खेलने भारत पहुंची है.
होली के दौरान जीवन के बेहतरीन पल कोडरमा में बिताया
झुमरी तिलैया के महात्मा गांधी मार्ग निवासी चरणजीत सिंह की बेटी सिमरन कौर की दोस्त सोमालिया निवासी और वर्तमान में लंदन में रह रही इशवाक़ ने बताया कि कोडरमा में उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. वर्ष 2023 में जब वह भारत आयी थी. तब उन्हें होली त्यौहार की जानकारी मिली थी. रंगों के त्योहार होली में एक दूसरे को रंग लगाकर वह बेहद खुशी महसूस कर रही है. बच्चों के साथ उन्होंने जमकर होली खेली. उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन के बेहतरीन पलों को होली के दौरान कोडरमा में बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बदलेगा मौसम, जानें क्या बारिश के भी हैं आसार?
दिल्ली घूमने के दौरान हुई थी दोस्ती
सिमरन कौर ने बताया कि वर्ष 2023 में दिल्ली घूमने के दौरान सरोजनी मार्केट में उनकी मुलाकात इशवाक़ से हुई थी. जिसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हुई और दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में है. इशवाक़ ने भारत में होली मनाने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद होली के अवसर पर वह कोडरमा पहुँची. सिमरन ने बताया कि इशवाक़ फिलहाल आईटी में अंडरग्रैजुएट कर रही है. इशवाक़ 5 दिनों तक कोडरमा में रहेगी. इस दौरान वह जिले के आसपास स्थित प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करेंगी.
पारंपरिक पकवानों का उठाया लुफ्त
सिमरन कौर की माता अमरजीत कौर ने बताया कि भारत में लोग काफी हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाते हैं. अब विदेश से भी लोग इस त्यौहार को मनाने के लिए भारत आ रहे हैं. यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि बेटी की विदेशी मित्र के साथ परिवार एवं आसपास के लोगों ने जमकर होली खेला. इशवाक़ ने पारंपरिक पकवान पुआ, पकौड़ी, चाट, दही बड़ा का लुफ्त पूरे परिवार के साथ लिया है. इशवाक़ ने इसी साल दीपावली में दोबारा कोडरमा आने का वादा किया है.