राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेएलकेएम तमाड़ विधानसभा उम्मीदवार दमयंती मुंडा ने झारखंड अधिकार यात्रा के तहत आमलेशा, बुरूडीह, बाड़ू, बैसनाडीह, आचूडीह, बोद्यडीह, सामादडीह समेत दर्जनों गांवों में तुफानी दौरा कर जनसंपर्क करते हुए कैंची छाप में मतदान करने की अपील किये. उन्होने ग्रामिणों से कहा क़ी सरकार ने कई सरकारी स्कूलों को बंद कराकर हमारे छह मौलिक अधिकारों में से एक सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार से आम लोगों को वंचित करने का कार्य किया है. इसलिए इस बार आप सभी अपने बच्चों की मौलिक अधिकार की प्राप्ति एवं उज्जवल भविष्य के लिए चिंतन कर वोट करें. अगर हमें सदन तक पहुंचाते हैं तो राज्य में बंद पड़े सभी सरकारी स्कूलों को पुनः खुलवाने की ओर पहल करूंगी ताकि हर किसी बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जो संवैधानिक मौलिक अधिकार है व प्राप्त हो सके.
यह भी पढ़े: 85 प्लस उम्र वाले और दिव्यांग को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा, पहले चरण के लिए 04 नवंबर से 07 नवंबर तक होगा इनका मतदान