झारखंड » रांचीPosted at: अक्तूबर 30, 2024 तमाड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गुंजल ईकिर मुंडा ने किया दौरा
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा के सुपुत्र गुंजल इकिर मुंडा ने बुधवार को पूरनानगर पंचायत का दौरा किया. उन्होने ग्रामीणों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि संविधान में ग्राम सभा को अधिकार दिए गए हैं. लेकिन ये अधिकार अभी जमीनी स्तर पर पूरी तरह प्रभावी नहीं हो सके हैं. उन्होने इसे और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने जोर दिया कि ग्राम सभा को मजबूत करने से पंचायत स्तर पर ही कई समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा. मुंडा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिलता है. तो वे इस क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित कर लोगों की समस्याओं को कम करेंगे.
यह भी पढ़े: राज्य में बंद पड़े सभी सरकारी स्कूल फिर खुलेंगे : दमयंती मुंडा