झारखंडPosted at: फरवरी 18, 2025 झारखंड में बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक 21 फरवरी को
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्पीकर रबिन्दनाथ महतो ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए 21 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों के विधायक दल के नेताओं की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे. बैठक में सत्र के सुचारू संचालन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि आगामी बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 20 कार्यदिवस होंगे। इस बीच, भाजपा ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया है, जिससे सत्तापक्ष की ओर से विभिन्न टिप्पणियाँ की जा रही हैं. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए भाजपा को पार्टी विधायक दल के नेता का चयन करने का निर्देश दिया है.