झारखंडPosted at: मार्च 13, 2025 ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आधा दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का आदित्यपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस को गुरुवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है. बता दें कि आदित्यपुर स्थित ICICI बैंक बिल्डिंग में खूबसूरत यूनिसेक्श एंड स्पा के नाम से संचालित इस ब्यूटी पार्लर से पुलिस ने आधा दर्जन युवतियों एवं युवक को हिरासत में लिया है. मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से यहां ब्यूटी पार्लर के आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. बाहर से लड़कियों को लाकर उनसे गलत कार्य कराया जाता था. पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.