न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह-सुबह हल्की ठंडक बनी हुई है, लेकिन मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते राजधानी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, अगले चार दिनों तक सूबे में गर्मी बढ़ने के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती हैं.
हालांकि, 14 मार्च से मौसम में बदलाव होगा और बादल छाने से तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
मार्च में पड़ेगी मई जैसी गर्मी
इस बार मार्च में ही मई जैसी गर्मी पड़ सकती हैं. मार्च के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही हैं. यही, हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी देखने को भी मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 14 मार्च को कोल्हान क्षेत्र में पारा तेजी से बढ़ेगा और हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. इसके बाद 15 और 16 मार्च को पलामू, गढ़वा और अन्य आसपास के क्षेत्रों में लू चलने की संभावना हैं. इन इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा सकता हैं.
इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
मार्च को देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे झारखंड में भी इसका प्रभाव पड़ेगा. लेकिन 14 से 17 मार्च के बीच राज्यभर में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
