न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज 15 नवंबर को झारखंड के 24 साल पूरे हो गए है. यह दिन यहां के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन को झारखंड का जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस दिन बिरसा मुंडा जयंती भी मनाई जाती है. साल 2000 में इसी दिन यानी 15 नवंबर को झारखंड को बिहार के 18 जिलों को अलग करके एक अलग राज्य बनाया गया था. झारखंड को इंटरनेशनल लेवल पर फेमस करने में सबसे बड़ा हाथ पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्ताम महेंद्र सिंह धोनी का है. धोनी का जन्म झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. उन्होंने अपने देश के साथ अपने प्रदेश का भी नाम खूब रोशन किया है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि धोनी के अलावा और कौन से दिग्गजों ने दुनिया भर में धूम मचाई है.
ईशान किशन
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन एमएस धोनी के बाद झारखंड के दूसरे सबसे सफल क्रिकेटर है. उन्होंने साल 2016 में भारत टीम में अंडर-19 वर्ल्ड कप में अगुवाई की थी. अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज ईशान किशन ही है. उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में दोहरा शतक भी लगाया था.
इम्तियाज अली
इम्तियाज अली के नाम से सारी दुनिया वाकिफ है. वह बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों में से एक है. झारखंड से उनके भी ताल्लुक है. उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में अपने बॉलीवुड करियर में दी है. इनमे उन्होंने 2007 में उन्होंने जब वी मेट बनाई थी, 2009 में लव आज कल, 2011 में रॉकस्टार, 2014 में हाईवे और 2015 में तमाशा जैसी हिट फिल्म बनाई है. हाल ही में अमर सिंह चमकीला नाम की उनकी फिल्म को नेटफ्लिक्स में रिलीज किया गया था.
तनुश्री दत्ता
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का भी ताल्लुकात झारखंड से है. उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर में जन्म लिया था. जमशेदपुर को स्टील सिटी ऑफ india भी कहा जाता है. तनुश्री दत्ता आशिक बनाया आपने नाम की फिल्म से चर्चित हुई थी. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब साल 2004 में जीता था.
मीनाक्षी शेषाद्रि
मीनाक्षी शेषाद्रि एक जमाने में बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्म देती थी. उनका जन्म झारखंड के सिंदरी में हुआ था. मूल रूप से उनका परिवार तमिलनाडु से था. मीनाक्षी के पिता फर्टिलाइजर फैक्ट्री में काम करते थे. इसके बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ झारखंड में ही बस गए थे. उन्होंने बॉलीवुड में कुल 67 फिल्में है. इनमे ज्यादातर फिल्में हिट रही है.
दीपिका कुमारी
हाल ही में पेरिस ओलंपिक खत्म हुए हैं. इसमें भारत ने कुल 6 मेडल जीते है. पेरिस ओलंपिक में झारखंड की दीपिका कुमारी की खूब चर्चा की हुई थी. पेरिस ओलंपिक में वह क्वार्टर फाइनल में हार गई थी. लेकिन उनकी खूब प्रशंसा की गई थी. दीपिका कुमारी ने इस साल हुए तीरंदाजी विश्व कप सिल्वर मेडल जीता और पूरे देश और झारखंड का नाम रोशन कर दिया.