न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Roorkee से एक ऐसा Video सामने आया है, जिसमें एक बेरहम मां अपने बेटे को पीट रही है. Video में ये देखा जा रहा है कि बेटे के ऊपर बैठकर मां उसे मुक्कों से पीट रही है. वहीं जब मासूम चीखने लगा तो बेरहम मां ने उसे दांतों से काटा. इसके बाद भी ये बेरहम मां यहां नहीं रुकी उसने बच्चे का गला भी दबाया और उसका सिर जमीन पर भी पटका.
इसके बाद जब Video सोशल मीडिया पर viral हुआ तो कस्बावासियों ने बच्चे की निर्मम पिटाई की शिकायत झड़बेड़ा पुलिस से की. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है, अब मामले में कार्रवाई की जाएगी. viral Video को लेकर झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा कहा कि viral Video झबरेड़ा का ही है. मामले में महिला को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.