न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अमन साहू गैंग का मनोबल बढ़ा हुआ है. रांची में गोलीबारी की घटना की अंजाम देने के बाद कोयला कंपनियों को धमकी दी गई है. अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने धमकी दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेस्बूक पर पोस्ट करते हुए मयंक सिंह ने कोयला साइडिंग पर लोडिंग बंद करने की चेतावनी दी है.
पोस्ट में लिखा गया है कि पतरातू साइडिंग, भूरकुंडा साइडिंग और बरकाकाना साइडिंग में काम कर रहे सारे मजदूर, कर्मी, अधिकारियों को चेतावनी है की लोडिंग बंद रखे नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी. संचालकों को गैंग के द्वारा लोडिंग बंद करने का वार्निंग दिया गया था फिर भी लोडिंग चल रहा है इसलिए 24 घण्टे का समय दिया जाता है लोडिंग बंद करने का!

