झारखंडPosted at: सितम्बर 12, 2024 उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत अभ्यर्थी आरती के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी
BJP की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर आश्रित को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया मुआवजा: अमर कुमार बाउरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्पाद सिपाही की दौड़ में बिजुपाड़ा निवासी आरती की मौत 6 सितंबर को हो गयी थी. आरती 31 अगस्त को दौड़ में शामिल हुई थी जहां वो बेहोश हो गयी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. उसकी एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी. आज नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व सांसद समीर उरांव, गंगोत्री कुजूर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर आश्रित को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया मुआवजा.
इलाजरत अभ्यर्थी से मिले नेता प्रतिपक्ष
उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान चान्हो के सुमित उरांव की तबियत खराब हो गयी थी. सुमित के परिजन अपने खर्चे पर मेडिका में इलाज करवा रहे है. आज नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज ने सुमित से मुलाकात की एवं उसका हाल चाल जाना. वहीं डॉक्टर से सुमित के बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की बात कही.