न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बड़कागांव से कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अनिल टाइगर की हत्या को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अंबा प्रसाद ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन पुलिस का ध्यान अपराध रोकने के बजाय इधर-उधर भटकता रहता है.
न्यूज़11 से बातचीत के दौरान अंबा प्रसाद ने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार उनकी ही पार्टी की है, लेकिन अगर कोई गलती होगी तो वे अपनी सरकार से भी सवाल करेंगी. अंबा ने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा और अनिल टाइगर की हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वे खुद भी प्रयासरत रहेंगी.इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.