न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में बहुत सारी नदियां बहती है. इन नदियों में कई सारे प्राणी भी रहते है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक नदी ऐसी भी है, जिसे मगरमच्छों और घड़ियालों का घर कहा जाता है. जी हां आप सही सुन रहे है. इस नदी में जाने से लोग दूर भागते है. आइए आपको उस नदी का नाम बताते है और साथ ही हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों इस नदी को मगरमच्छों और घड़ियालों का घर कहा जाता है.
कौन सी नदी की हो रही है बात?
भारत की जिस नदी जहां सबसे ज्यादा मगरमच्छ और घड़ियाल पाए जाते है, उस नदी का नाम है चंबल. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित जानापाव पहाड़ी इस चंबल नदी का उद्गम होता है. यह नदी उत्तर-पूर्व दिशा में बहती है और इसी दिशा में बहते हुए यह राजस्थान में प्रवेश करती है. अंत में उत्तर प्रदेश के इटावा में पास यह नहीं यानुमा नदी में मिल जाती है. चंबल नदी की लंबाई कुल 960 किलोमीटर है. इस नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल दोनों ही पाए जाते है. लेकिन इस नदी में मगरमच्छों की तुलना में घड़ियालों की संख्या ज्यादा है. इन दोनों प्राणियों के संरक्षण के लिए चंबल राष्ट्रीय अभयारण्य स्थापित किया गया है. इस नदी में मगरमच्छों और घड़ियालों की भारी संख्या होने के कारण यहां नहाने या तैरना मना है. आपको बता दें कि घड़ियालों और मगरमच्छों की आबादी चंबल नदी में लगतार बढ़ रही है.