न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक जिले के चांदवड तालुका में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और कई लोग घायल भी हो गए. जानकारी के अनुसार, राहुद घाट पर चार से पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 21 यात्री घायल हो गए.
कंटेनर चालक ने खोया वाहन का नियंत्रण
जानकारी के मुताबिक, मालेगांव की ओर जा रहे एक कंटेनर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे तीन से चार कारें, एक ट्रक और एक बस आपस में भिड़ गई. इस दुर्घटना में मालेगांव के भारत नगर निवासी 45 वर्षीय उषा मोहन देवरे की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. सभी घायलों को तत्काल चांदवड उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा हैं.
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम
दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहत और बचाव कार्य में भी देरी हुई. एम्बुलेंस सहित राहत दल जाम में फंसे रहे, जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी आई. यातायात व्यवस्था को सुधारने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.