न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला इस बार भी श्रद्धालुओं से भरा हुआ है, जहां लाखों लोग अपनी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. कुछ ही दिनों में महाकुंभ समाप्त होने वाला हैं. ऐसे में महाकुंभ को लेकर फेक वीडियो और खबरें इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं. ऐसे में यूपी पुलिस ने इन अफवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी हैं. पुलिस के मुताबिक, महाकुंभ से संबंधित भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने के 11 मामलों में 137 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की गई हैं. पुलिस लगातार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही हैं.
पाकिस्तानी वीडियो को इस्तेमाल करके फैलाई अफवाह
21 फरवरी को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह सामने आया कि कुछ एकाउंट्स पर पाकिस्तान के एक पुराने वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि एक बस नाले में गिर गई, जिसमें 10 बच्चे और एक व्यक्ति की मौत हो गई. यूपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अभियोग पंजीकृत किए और इस तरह की अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए बड़ी चेतावनी दी हैं.